शेखपुरा में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना में एक थाना प्रभारी ने टेंपो चालक को न सिर्फ उसकी जाति पूछकर बुरी तरह पीटा, बल्कि उससे थूक भी चटवाया। आरोपी थानेदार मेहुस थाने का एसएचओ प्रवीण चंद्र दिवाकर बताया जाता है। उस पर आरोप है कि उसने एक ई-रिक्शा चालक प्रद्युमन कुमार को जाति पूछकर बेरहमी से पीटा। इसके बाद उसे थाने लाकर जमीन पर थूकवाया और फिर जबरन थूक चटवाया। मामला सामने आने के बाद शेखपुर एसपी ने थानेदार को सस्पेंड कर दिया है।
पीड़ित टेंपो चालक प्रद्युमन कुमार ने बताया कि शाम 7 बजे शेखपुरा से सवारी लेकर मेहुस गांव गया था। सवारी उतारने के बाद चौक की ओर बढ़ रहा था, तभी एक बुलेट सवार ने उसे ओवरटेक कर रोका और गालियां देने लगा। वह व्यक्ति सादे कपड़े में था, इसलिए पहचान नहीं पाया। बाद में पता चला कि वह मेहुस थाना प्रभारी प्रवीण चंद्र दिवाकर है। थानेदार ने बिना वजह उसे पीटना शुरू किया। मारपीट और गाली गलौज के बाद वह उसे थाने ले गया। पीड़ित ने बताया, मेरा मुंह सूंघकर शराब पीने का आरोप लगाने की कोशिश की गई लेकिन जब पुष्टि नहीं हुई तो फिर पीटा गया।
ई-रिक्शा चालक प्रद्युमन कुमार ने कहा कि इस दौरान थानाध्यक्ष ने मेरी जाति पूछी। जब उसने अपनी जाति ब्राह्मण बताई, तो थानेदार ने कहा-ब्राह्मण जाति के लोगों को देखना भी पसंद नहीं है। इस जाति से मुझे नफरत है। इसके बाद जमीन पर थूकवाकर जबरन थूक चटवाया गया। यह सब थाने में हुआ, जहां न्याय मिलना चाहिए। इसके बाद उसे छोड़ दिया गया। इधर प्रद्युमन को चोटग्रस्त देख परिजन उसे शेखपुरा सदर अस्पताल ले गए जहां उसे भर्ती किया गया है। इस घटना के बाद जब मामले ने तूल पकड़ा तो शेखपुर एसपी ने उसे सस्पेंड कर दिया। स्थानीय विधायक, कानूनविदों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने आरोपी थानेदार पर एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की है।