शिवराज सिंह चौहान का बड़ा दावा
लोकसभा चुनाव को लेकर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी अकेले 370 सीटें हासिल करेगी और एनडीए के साथ हमें 400 से ज्यादा सीटें मिलेगी.
बीजेपी की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार लगातार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित बीजेपी के कई नेता जीत का दावा कर चुके हैं.
PM MODI ने क्या कहा
पीएम मोदी ने बुधवार को दिल्ली में रैली करते हुए दावा किया कि पांच चरण के चुनाव के बाद साफ हो गया है कि लोगों ने बीजेपी के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार चुन ली है. हमें बहुमत मिलने जा रहा है.
READ ALSO:https://swatvasamachar.com/news/nawada-crime-6/
अमित शाह और राजनाथ सिंह ने क्या कहा?
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल के कांथी में रैली में कहा था, “क्या आप जानना चाहते हैं कि अब तक एनडीए की स्थिति क्या है? मैं आपको बता सकता हूं कि पहले पांच चरणों के बाद नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए पहले ही 310 का आंकड़ा पार कर चुका है.”
कितनी सीटों पर वोटिंग हुई
पांचवें चरण की समाप्ति के साथ 25 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों की 428 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो गई है. अगले चरण को लेकर वोटिंग 25 मई को होनी है. आखिरी चरण के लिए मतदान 1 जून को होगा. लोकसभा चुनाव का परिणाम 4 जून को आएगा.