Lakhisarai: नशे में धुत एक शख्स ने आरजेडी का चुनाव चिन्ह लालटेन छाप के पक्ष में वोट देने की धमकी दी थी लेकिन राजद को वोट देने की धमकी देने वाला वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तब उसे गिरफ्तार कर लिया गया। इस वायरल वीडियो की पुष्टि स्वत्व समाचार नहीं करता है। वीडियो के वायरल होने के बाद एक्शन में आई पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है और उस आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
गोवर्धन यादव के घर जाकर दी थी धमकी
गिरफ्तार कर उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया और उसके बाद उसे जेल भेजा गया है। मामला लखीसराय के हलसी प्रखंड के साढ़माफ गांव की है। इस गांव के रहने वाले युगेश्वर यादव के 25 वर्षीय बेटे अनिल यादव ने गांव के ही बीजेपी कार्यकर्ता गोवर्धन यादव के घर पर जाकर यह धमकी दी थी कि इस बार लालटेन छाप पर वोट देना अगर नहीं दिया तो ठीक नहीं होगा।
वीडियो वायरल होने के बाद मामला संज्ञान में आया
जब युवक नशे की हालत में ये सब बोल रहा था तब किसी ने वीडियो बना लिया और वीडियो वायरल होने के बाद मामला संज्ञान में आते ही डीएम, एसपी, एसडीपीओ, उप विकास आयुक्त,बीडीओ और संबंधित थाने की पुलिस साढ़माफ गांव पहुंचे जहां उस परिवार से मिले जिन्हे राजद के पक्ष में वोट देने की धमकी दी गयी थी। गोवर्धन यादव ने अधिकारियों के समक्ष अपनी बातें रखी जिसके बाद धमकी देने वाले अनिल यादव को गिरफ्तार किया गया उसे थाने लाया गया। जहां केस दर्ज होने के बाद उसे जेल भेज दिया गया। हलसी थानेदार विजय कुमार ने इस मामले की पुष्टि की है और इस मामले में आगे कार्रवाई की जा रही है।
शिवम प्रेरणा की रिपोर्ट