बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राज्य सरकार ने उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत कुल 6 माननीयों की सुरक्षा कैटेगरी बढ़ा दी है। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को अब जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा मिलेगी। वहीं तेजस्वी यादव को जेड श्रेणी की सुरक्षा दी जाएगी। जिन नेताओं की सुरक्षा बढ़ाई गई है, उनमें पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव, अररिया सांसद प्रदीप कुमार, बाढ़ के विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू और जदयू विधान पार्षद नीरज कुमार सिंह शामिल हैं। पप्पू यादव को अब वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा मिलेगी। बताया जाता है कि चुनाव से पहले बिहार में बढ़ते क्राइम और चुनावों को देखते हुए राज्य सरकार ने नेताओं की सुरक्षा बढ़ाया है।
सूत्रों के अनुसार आगामी चुनाव को मद्देनजर रखकर गृह विभाग ने राज्य के नेताओं की सुरक्षा व्यवस्था की हर दृष्टि से व्यापक समीक्षा की। इसी दौरान बढ़ती राजनीतिक गतिविधियों और जनसभाओं में भीड़ के ध्यान में रखते हुए इन नेताओं की सुरक्षा बढ़ाने का फैसला किया गया। इसके बाद अब गृह विभाग ने इन सभी 6 नेताओं की सुरक्षा बढ़ाने को लेकर डीजीपी को आदेश जारी किया है। बताया जाता है कि गृह विभाग की समीक्षा के दौरान राज्य के तीन अहम नेताओं—डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी और पूर्णिया सांसद पप्पू यादव की सुरक्षा को लेकर व्यापक मंथन किया गया। मंथन के बाद ही इन तीनों की सुरक्षा को अपग्रेड करने का फैसला लिया गया।
इन तीन प्रमुख नेताओं के अलावा जदयू के वरिष्ठ नेता नीरज कुमार, बीजेपी नेता ज्ञानेंद्र सिंह उर्फ ज्ञानू और बीजेपी सांसद प्रदीप कुमार सिंह की सुरक्षा व्यवस्था भी मजबूत की गई है। विदित हो कि पिछले कुछ दिनोंं में कई मौकों पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और पूर्णिया सांसद पप्पू यादव अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जताते रहे हैं। इसी तरह मोकामा क्षेत्र से आने वाले जदयू के विधान पार्षद नीरज कुमार भी अति संवेदनशील इलाके से संबंध रखते हैं। माना जा रहा है कि इसी सब को देखते हुए इन नेताओं की सुरक्षा बढ़ाने का यह फैसला लिया गया है।