सहरसा में कोशी तटबंध पर उत्पाद विभाग की एक स्कॉर्पियो अचानक नीचे सड़क किनारे बने एक मचान पर जा गिरी जिससे उसके ऊपर सो रहे पति-पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई। घटना सहरसा जिले के नवहट्टा स्थित बराही चौक पर बीती रात करीब 11 बजे हुई। वहां सड़क किनारे नीचे खाई में बने एक मचान पर पति—पत्नी सो रहे थे। अचानक एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो कार आई और वह लहराते हुए मचान के ऊपर जा टकराई। दोनों पति—पत्नी इस घटना में बुरी तरह कुचल गए जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। स्कॉर्पियो उत्पाद विभाग का बताया जा रहा है और यह भी कहा गया कि हादसे के वक्त इसका ड्राइवर नशे में धुत था। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
घटना के बाद ग्रामीणों ने बराही चौक पर सड़क जाम कर दिया और नारेबाजी करते हुए मुआवजे की मांग करने लगे। जानकारी मिली है कि उक्त स्कॉर्पियो उत्पाद विभाग की है और घटना से ठीक पहले ड्राइवर स्कॉर्पियो से अपने किसी पदाधिकारी को छोड़ने सुपौल जिले के बीरपुर गया था। वहीं से लौटने के दौरान स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर कोशी तटबंध के नीचे खाई में बने एक मचान पर गिर गई। मृतकों की पहचान लक्ष्मी पासवान उम्र 55 साल और तारा देवी उम्र 50 साल निवासी हाटी पंचायत के बराही वार्ड 15 के रूप में हुई है।
बताया गया कि मृतक लक्ष्मी पासवान मजदूरी करके अपना और अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। हादसे के बाद ग्रामीणों ने स्कॉर्पियो चालक को पकड़ लिया और पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वहां प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों को समझाया और जांच शुरू की। फिलहाल दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। ग्रामीणों का कहना है कि हादसे के वक्त गाड़ी में ड्राइवर के अलावा एक और व्यक्ति सवार था। लेकिन घटना के बाद गाड़ी सवार दूसरा व्यक्ति भागने में सफल रहा। आक्रोशित ग्रामीण पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे की मांग को लेकर आज मंगलवार की सुबह से ही वहां सड़क जाम कर रहे हैं।