बिहार में स्कूलों की टाइमिंग को लेकर मचे बवाल के बीच अब केके पाठक के विभाग ने यह साफ कर दिया है कि उनके द्वारा निर्धारित की गई टाइमिंग नहीं बदलेगी। शिक्षा विभाग ने एक पोस्ट के जरिये अपना यह फैसला सुना दिया हे। स्कूलों की टामिंग सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक ही रहेगा। शिक्षा विभाग ने कहा कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 के तहत स्कूल में कार्य अवधि 7.5 घंटे निर्धारित है। फिर जो टाइमिंग दी गई है, वह कहां से गलत है।
शिक्षकों ने स्कूलों की इस टामिंग को लेकर नाराजगी जताई थी। उनका कहना है कि ये समय उनके लिए अनुकूल नहीं हैं। पक्ष—विपक्ष के कई नेताओं ने भी सामने आकर सरकार से इस पर जवाब तलब किया था। लेकिन केके पाठक का विभाग अपने फैसले पर अड़ा है। यहां तक कि 5 एमएलसी ने भी शिक्षकों का पक्ष लेते हुए पत्र लिखकर शिक्षा मंत्री से सरकारी स्कूल के समय में बदलाव की मांग की थी। लेकिन शिक्षा विभाग ने यह साफ कर दिया कि जो आदेश जारी किया गया है, उसमें कोई बदलाव नहीं होगा।