पटना : बिहार में गर्मी से बढ़ते ताप को देखते हुए सरकारी स्कूलों का समय-सारणी बदला गया है। बिहार शिक्षा विभाग के आदेशानुसार 7 अप्रैल से 1 जून तक सुबह साढ़े 6 से दोपहर साढ़े 12 तक कक्षाएं चलेंगी। इसको लेकर जिला पदाधिकारी, शिक्षा उपनिदेशक, संस्कृत शिक्षा बोर्ड, मदरसा शिक्षा बोर्ड, सभी जिला के जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को शिक्षा विभाग द्वारा पत्र लिखकर नए समय के अनुसार वर्ग संचालन का आदेश दिया गया है।
नए समय सारणी के अनुसार, पहली घंटी सुबह 7 बजे से 7 बजकर 40 मिनट, दूसरी घंटी 7:40 बजे से 08:20 तक, तीसरी घंटी सुबह 08:20 मिनट से 9 बजे तक, मिड डे मील के लिए सुबह 9 बजे से 9 बजकर 40 मिनट तक का समय तय किया गया है। वहीँ, मिड डे मील के बाद चौथी घंटी सुबह 9 बजकर 40 मिनट से 10 बजकर 20 मिनट तक, पांचवीं घंटी सुबह 10 बजकर 20 मिनट से 11 बजे तक होगी. छठी घंटी सुबह 11 बजे से 11 बजकर 40 मिनट तक, सातवीं घंटी सुबह 11 बजकर 40 मिनट से दोपहर 12 बजकर 20 मिनट तक रखी गई है। हालांकि शिक्षकों की बैठक व गृह कार्य समीक्षा दोपहर 12:20 से 12:30 तक होगी।