बिहार में चुनाव से पहले अपराध नियंत्रण नीतीश सरकार के लिए सबसे बड़ी चुनौती बन गई है। राजधानी पटना में मशहूर व्यवसायी गोपाल खेमका के बाद अब अपराधियों ने यहां के खगौल में बीती रात एक स्कूल संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी। खगौल डीएवी स्कूल के पास अज्ञात अपराधियों ने एक निजी स्कूल संचालक अजीत कुमार को गोलियों से भून डाला। अजीत कुमार खगौल के लेखा नगर के निवासी थे और एक निजी स्कूल चलाते थे। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। बताया जा रहा है कि मृतक अजीत कुमार यादव रोज की तरह अपने स्कूटी से लेखनगर से मुस्तफापुर स्थित अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही वे डीएवी खगौल के पास पहुंचे, पहले से घात लगाए अपराधियों ने उन्हें घेर लिया और उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं।
जानकारी मिलते ही खगौल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे क्षेत्र को घेर लिया। पुलिस ने FSL टीम की मदद से घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए। साथ ही आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। सिटी एसपी वेस्ट ने कहा कि खगौल थानांतर्गत डीएवी स्कूल के सामने एक व्यक्ति की हत्या अज्ञात अपराधियों द्वारा गोली मारकर किए जाने की सूचना प्राप्त हुई है। पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर फॉरेंसिक साक्ष्य संकलन किया गया है। CCTV फुटेज के माध्यम से अपराधियों की पहचान की जा रही है। लोगों ने बताया कि गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा तो हुए लेकिन तब तक अजीत कुमार यादव की मौके पर ही मौत हो चुकी थी।
हत्या के पीछे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। व्यक्तिगत रंजिश, पेशे से जुड़ा विवाद या फिर कोई अन्य कारण, सभी एंगल से जांच की जा रही है। प्राथमिक जांच में यह बात भी सामने आ रही है कि अजीत कुमार यादव का एक महिला से वर्षों से लिव-इन रिलेशन था, जिससे उनके दो बच्चे भी हैं। पुलिस को शक है कि पारिवारिक विवाद या अवैध संबंध इस हत्याकांड के पीछे की वजह हो सकती है। इस घटना ने एक बार फिर राजधानी पटना की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं, जहां लगातार हो रही आपराधिक घटनाएं आम नागरिकों में असुरक्षा की भावना बढ़ा रही हैं।