सासाराम : बिहार के सासाराम के कशिगावां के आन तिवारी फिर से सोनी सब के शो वीर हनुमान में वीर हनुमान का किरदार निभा रहे है। यह कार्यक्रम 11 मार्च से सोनी सब चैनल पर रात 7.30 बजे प्रसारित की जायेगी। आन भगवान हनुमान और महादेव के बहुत बड़े भक्त हैं। वो हर दिन हनुमान चालीसा का पाठ करने के साथ ही धार्मिक ग्रंथ, मंत्र और श्लोक पढ़ना और सुनना ज्यादा पसंद है।
इस धारावाहिक में काम करने का अवसर मिलने पर आने से ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा कि हुनमान जी की कृपा से उनको यह काम मिला है। आन की बड़ी बहन साची तिवारी इस धारावाहिक में अभिनेत्री हैं। इससे पहले आन ने बहुत से टीवी शो मूवी और ऐड में काम किया है और कर रहे हैं। आन का धारावाहिक बाल शिव भी दर्शकों ने काफी पसंद आया था। पढ़ाई के साथ ही वह टीवी शो और फिल्मों में अभिनय कर रहे हैं।
वहीँ, आन जल्द ही डेविड धवन के निर्देशन में बन रही फिल्म है जवानी तो इश्क होना है में वरुण धवन और मृणाल ठाकुर के साथ नजर आएंगे। आन तिवारी अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज पंचायत सीजन चार में भी नजर आएंगे। आन के पिता राकेश तिवारी और मां प्रिया तिवारी ने कहा उन्हें अपने दोनों बच्चों पर बहुत गर्व है, एक्टिंग के साथी हमारे दोनों बच्चे साची और आन पढ़ने में भी बहुत अच्छे हैं। उन्होंने लोगों से कहा आपलोगों का प्यार और आशीर्वाद उन्हें जिस प्रकार से मिल रहा है वैसे ही अपना प्यार और आशीर्वाद वीर हनुमान में भी दें।
प्रभात रंजन शाही की रिपोर्ट