राजगीर : वर्तमान परिवेश में शिक्षा का डिजिटलीकरण हो गया है। इस परिस्थिति में विद्या भारती विद्यालयों के बच्चों सहित देश के सभी छात्र-छात्राओं को आधुनिक व तकनीकी से परिपूर्ण शिक्षा सर्व सुलभ तरीके से उपलब्ध हो, ऐसी व्यवस्था बनाने के महायज्ञ में सरकार सहित देश के सभी बड़े शैक्षिक संस्थानों के साथ मिलकर विद्या भारती कार्य कर रही है, जिससे हमारी भावी पीढ़ी शिक्षित होने के साथ-साथ तकनीक से परिपूर्ण और सामर्थ्यवान बने। उक्त बातें बुधवार को पूज्य तपस्वी जगजीवन जी महाराज सरस्वती विद्या मंदिर के परिसर में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए विद्या भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष डी. रामकृष्ण राव ने कहीं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति को ध्यान में रखते हुए पूरे देश में विद्या भारती विद्यालयों में शैक्षणिक पद्धति को लागू किया गया है, जिसे भावी पीढ़ी वर्तमान चुनौतियों का सामना कर सके।
विदित हो कि विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान की वार्षिक साधारण सभा 11 अप्रैल से शुरू होगी, जो 13 अप्रैल तक चलेगी। यह पूज्य तपस्वी जगजीवन जी महाराज सरस्वती विद्या मंदिर, हसनपुर, राजगीर में आयोजित होगी, जिसमें संपूर्ण देश विभिन्न राज्यों से 350 से अधिक प्रतिभागी भाग लेंगे। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए विद्या भारती के राष्ट्रीय महामंत्री अवनीश भटनागर ने कहा कि साधारण सभा में विद्या भारती के विगत कार्यों की समीक्षा एवं आगामी कार्यक्रमों की योजना एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन में विद्या भारती की भूमिका की दृष्टि से साधारण सभा में तीन दिनों तक गहन विचार विमर्श एवं चिंतन मंथनकर विद्या भारती अपनी आगामी योजना एवं कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार किया जाएगा।
महामंत्री अवनीश भटनागर ने बताया कि विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डी. रामकृष्ण राव की अध्यक्षता में साधारण सभा का उद्घाटन में सनातन संस्कृति की धर्मध्वजा को पूरे विश्व में फहराने वाले अध्यात्मिक गुरु संत जियर स्वामी जी महाराज मुख्य अतिथि होंगे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के माननीय सह सरकार्यवाह एवं विद्या भारती के मार्गदर्शक डॉ. कृष्ण गोपाल जी व विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के माननीय संगठन मंत्री गोविन्दचंद महंत जी मंचासीन रहेंगे। उद्घाटन के पश्चात् विभिन्न सत्रों में शैक्षिक उन्नयन की दृष्टि से चर्चा परिचर्चा होगी। तीन दिनों तक चलने वाले इस साधारण सभा में 12 अप्रैल 2025 को सायं 04:30 बजे से विद्यालय की घोष दल (स्कूल बैंड) के द्वारा शानदार प्रदर्शन किया जाएगा। वहीं सायंकाल 7:00 बजे से विद्या भारती विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा भव्य रंगमंचीय कार्यक्रम का आयोजन होगा, जिसमें भारतीय संस्कृति की अनूठी छटा देखने को मिलेगी।
विद्या भारती साधारण सभा का समापन कार्यक्रम 13 अप्रैल 2025 को होगा। जिसमें अतिथियों से आगत प्रतिभागियों को प्रेरक उद्बोधन सुनने को मिलेगा। पत्रकार वार्ता में विद्या भारती के क्षेत्रीय संगठन मंत्री ख्यालीराम जी, प्रदेश सचिव प्रदीप कुमार कुशवाहा, प्रदेश सह मंत्री व पूज्य तपस्वी जगजीवन जी महाराज सरस्वती विद्या मंदिर के सचिव प्रो. राणा पुरुषोत्तम कुमार सिंह, क्षेत्रीय प्रचार-प्रसार संयोजक नवीन सिंह परमार, प्रांतीय प्रचार प्रमुख गिरीश कुमार द्विवेदी व प्रधानाचार्य अनन्त कुमार सिन्हा भी मौजूद थे।