Patna : लोकसभा चुनाव को लेकर आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है, इसी क्रम में पूर्व उपमुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एनडीए पर तंज कसते हुए अपनी सरकार बनाने का दावा ठोका है। इसी को लेकर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पहले दो चरण में हुए चुनाव में महागठबंधन वाले पहले अपना जमानत तो बचाए उसके बाद ही ना कोई बात कहे। यह कोई हवाबाजी या मजाक नहीं है कि बोल दिए और हो गया।
15 साल तक लालू यादव मजाक किए : सम्राट चौधरी
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के साथ ही लालू प्रसाद यादव पर भी हमला करते हुए कहा है कि ये कोई मजाक नहीं है जैसे कि 15 सालों तक लालू यादव ने किया। बिहार की जनता इन सारी बातों से अनभिज्ञ नहीं है, सब पता है। मोदी जी ने तो देश के 80 करोड़ लोगों को खाना दिया। स्वास्थ्य लाभ के लिए 50 करोड़ लोगों को आयुष्मान कार्ड दिया तेजस्वी यादव को अगर इन सारे कामों के बारे में ज्ञान नहीं है तो ज्ञान अर्जित कर लेना चाहिए।
डिप्रेशन में चले गए है सब : तेजस्वी यादव
मालूम हो कि पिछले दिनों तेजस्वी यादव ने एनडीए पर हमला करते हुए कहा था कि इन लोगों से बिहार चल नहीं रहा है। दूसरा चुनाव के बाद एनडीए वाले डिप्रेशन में चले गए हैं। इनका फिल्म पूरी तरह से फ्लॉप रहा, अब मोदी जी चार सौ पार की बात नहीं करते हैं। इसबार एनडीए नहीं इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी और जनता की जीत होगी।