मुंबई पुलिस ने अभिनेता सलमान खान को एके—47 से छलनी करने की एक और साजिश को विफल करते हुए लॉरेंश विश्नाई गैंग के 4 शूटरों को धर दबोचा है। पुलिस के अनुसार सलमान खान को उनके पनवेल स्थित फार्महाउस के निकट उनकी गाड़ी पर हमला कर एके—47 से छलनी कर देने का प्लान बनाया गया था। पुलिस को शूटरों की प्लानिंग की सूचना समय रहते मिल गई और विश्नोई गैंग के 4 अपराधियों को धर दबोचा गया।
पुलिस को टिप मिली थी कि जेल में बंद गैंगस्टर बिश्नोई ने कनाडा स्थित चचेरे भाई अनमोल बिश्नोई और साथी गोल्डी बरार के साथ मिलकर पाकिस्तान के एक हथियार डीलर से AK-47, M-16 सहित अन्य अत्याधुनिक हथियार खरीदकर अभिनेता सलमान खान को मारने की साजिश रची थी। प्लान सलमान खान की गाड़ी को रोकने या फार्महाउस पर धावा बोलने का था। नवी मुंबई पुलिस का कहना है कि खुफिया सूचना पर काम कर पुलिस अब तक 4 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है और अभिनेता सलमान खान पर हमले की योजना की पड़ताल कर रही है।