बिहार सरकार दिवाली से पहले सरकारी कर्मचारियों को अक्टूबर माह का वेतन दे देगी। इसके लिए वित्त विभाग आदेश जारी कर सकता है और इसकी तैयारियां शुरू कर दी गईं हैं। सरकार के इस कदम से फेस्टिव सीजन में राज्य के 8 लाख से ज्यादा सरकारी कर्मचारियों को फायदा होगा। इसमें सचिवालय से लेकर प्रखंड, मुफस्सील तक के कर्मी शामिल हैं। दूसरी तरफ बोर्ड, निगम और अकादमियों के कर्मचारियों का वेतन कब मिलेगा, इसपर कुछ संशय है।
सूत्रों के अनुसार, होली और दिवाली जैसे त्योहारों से पहले वेतन का भुगतान करना सरकार की परंपरा रही है। इससे कर्मचारियों को त्योहार की तैयारियों के लिए पैसे की व्यवस्था करने में सहूलियत होती है। लेकिन कई बोर्ड, निगम और के कर्मी अपने वेतन के समय पर भुगतान को लेकर आशंकित हैं क्योंकि उन्हें अन्य सरकारी महकमों की तरह वेतन आयोग का लाभ नहीं मिलता है।