आज तड़के राजधानी पटना के मशहूर सैदपुर छात्रावास में एक छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया गया कि छात्रों के बीच आपसी विवाद के बाद खूनी झड़प हुई जिसमें जमकर गोलीबारी की गई। इस दौरान एक छात्र के सिर में गोली लगी और वह वहीं ढेर हो गया। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गये। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है और पुलिस की बड़ी डिप्लॉयमेंट की गई है।
यह वारदात पटना के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर हॉस्टल में आज शुक्रवार की सुबह करीब 3:30 बजे हुई। जानकारी के अनुसार छात्रों के बीच आपसी विवाद के चलते गोलीबारी हुई। मृतक की पहचान चंदन कुमार के रूप में हुई है। घटना के बाद हॉस्टल और आसपास के इलाकों में सनसनी फैल गई है। हॉस्टल के छात्रों ने बताया कि रात के अंधेरे में अचानक गोली की आवाज सुनाई दी। इसके बाद हॉस्टल में हड़कंप मच गया। कुछ लोगों ने आरोपी को भागते हुए देखने का दावा किया। मृतक छात्र चंदन कुमार पटना के किसी कॉलेज में पढ़ाई कर रहा था और हॉस्टल में रहता था। उसके परिजनों को सूचना दे दी गई और वो पटना पहुंच रहे हैं।
बताया जाता है कि पुलिस मृतक छात्र से पूछताछ करके घटना की असल वजह तलाशने की तैयारी में है। प्रारंभिक जांच के अनुसार, मामला दो छात्रों के बीच पुराने विवाद का परिणाम हो सकता है। कुछ सूत्रों का कहना है कि छात्र और विरोधी गुट दोनों के बीच पहले भी तनाव की स्थिति रही थी। इसी सिलसिले में कल रात बात बढ़ गई जिसने हिंसक रूप ले लिया। हालांकि, पुलिस इस बात की पुष्टि नहीं कर रही है और सभी तरह से जांच कर रही है। पुलिस ने हॉस्टल के सीसीटीवी फुटेज को सुरक्षित कर लिया है और आरोपी की पहचान करने में जुटी हुई है। फिलहाल पुलिस ने हॉस्टल प्रबंधन से भी पूछताछ शुरू कर दी है कि कैसे हॉस्टल परिसर में गोलीबारी जैसी घटना हो गई।