सहरसा में लोजपा रामविलास के एक नेता के बेटे की लाठी—डंडों से पीट—पीटकर हत्या कर दिये जाने की खबर है। घटना सलखुआ थाना क्षेत्र के डीह टोला वार्ड नंबर 10 की बतायी जा रही है। इस घटना से इलाके में तनाव और सनसनी का माहौल है। मृतक की पहचान लोजपा रामविलास के सलखुआ प्रखंड अध्यक्ष अरुण यादव के पुत्र राकेश कुमार(25) के रूप में हुई है। बताया गया कि बीते दिन की शाम को दबंगों ने अरुण यादव के बेटे पर हमला कर दिया और उसकी लाठी डंडे से जमकर पिटाई की। इससे उसकी हालत गंभीर हो गई और अस्पताल ले जाते समय उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। इसके बाद उसके घर में कोहराम मच गया।
बताया जाता है कि बेटे की पिटाई होता देख मृतक की मां उसे बचाने आयी तो उसके साथ भी मारपीट की गयी। परिजन घायल राकेश कुमार को सदर अस्पताल ला रहे थे, इसी दौरान उसकी रास्ते में मौत हो गयी। गंभीर रूप से जख्मी मृतक की मां का इलाज अस्पताल में चल रहा है। लोजपा रामविलास नेता अरुण यादव के अनुसार पड़ोसी कपूरचंद यादव के साथ लंबे समय से उनका जमीन विवाद चल रहा है। इसको लेकर दोनों पक्षों की ओर से थाने में केस भी दर्ज है। अरुण यादव ने बताया कि कपूरचंद यादव के द्वारा मामला रफा-दफा करने की धमकी दी जा रही थी। इसी बीच मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया जिसमें मेरे बेटे की मौत हो गयी।
पता चला कि मृतक राकेश कुमार हैदराबाद में एक निजी कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में कार्यरत था और एक महीने पहले ही अपने गांव लौटा था। हत्या के आरोप में कपूरचंद यादव और उसके चार बेटों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैै पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि प्रथम दृश्यता दो परिवार के विवाद का मामला लग रहा है। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है।