सहरसा में एक अनोखा मामला सामने आया है जिसमें एक बड़े सरकारी अफसर की गाड़ी वायरल हो गई है। दरअसल इस वायरल गाड़ी में एक ऐसी अनोखी बात है कि हर कोई इससे ताज्जुब में है। क्या आपने एक ही गाड़ी पर दो अलग-अलग नंबर प्लेट देखे हैं। सहरसा में पदस्थापित एक बीडीओ की गाड़ी में यह अनोखा नंबर प्लेट लगा है जिसमें आगे बिहार का नंबर प्लेट लगा है तो पीछे यूपी का नंबर प्लेट। मामला सहरसा जिले के सौर बाजार में पदस्थापित प्रखंड विकास पदाधिकारी की गाड़ी का है। सोशल मीडिया पर इस गाड़ी का एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है।
सहरसा में गाड़ी का वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो सौरबाजार प्रखंड की बीडीओ नेहा कुमारी की गाड़ी का है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि गाड़ी में बजाप्ता उनके पद का बोर्ड भी लगा हुआ है। इस गाड़ी में आगे बिहार का नंबर प्लेट लगा हुआ है। जबकि इसके पीछे यूपी का नंबर प्लेट लगा हुआ है। वीडियो बीते दिन गुरुवार को किसी ने रिकॉर्ड कर ली जब पदाधिकारी की गाड़ी सौरबाजार प्रखंड कार्यालय के सामने लगी हुई थी।
क्या कहना है सौरबाजार बीडीओ का
सोशल मीडिया में एक ही गाड़ी में दो अलग-अलग राज्यों के नम्बर प्लेट लगे होने की चर्चा खूब हो रही है। इधर वीडियो वायरल होते ही बीडीओ साहिबा ने पीछे का नंबर प्लेट खुलवा दिया। लेकिन तबतक यह बात चर्चा का विषय बन चुकी थी। आखिर एक अफसर से इतनी बड़ी गलती कैसे हो गई। मामले में सौरबाजार बीडीओ नेहा कुमारी ने कहा कि यह गाड़ी यूपी में सेकेंड हेंड खरीदी गई थी। गाड़ी के आगे पीछे यूपी का नंबर प्लेट लगा हुआ था। जिसके बाद परिवहन विभाग के द्वारा बिहार का नंबर लिया गया। कार्यालय परिसर में गाड़ी का नंबर प्लेट बदलवाया जा रहा था। आगे का नंबर प्लेट लगवा दिया गया था और पीछे लगवाने की प्रक्रिया की जा रही थी। इसी दौरान किसी ने वीडियो बना ली।