दानापुर के सगुना मोड़ स्थित दो कार सर्विस सेंटर में आज गुरुवार की सुबह भीषण आग लगने से भारी नुकसान की खबर है। करीब 50 नई—पुरानी कारें पूरी तरह जल गईं। घटना दानापुर-खगौल रोड स्थित फोर्ड और हुंडई कार सर्विस सेंटर की है। भीषण आग से फोर्ड मोटर में तो कम लेकिन हुंडई के सर्विस सेंटर में भारी नुकसान हुआ है। गनीमत रही कि अभी तक किसी के जान जाने की बात सामने नहीं आई है।
15 दमकल गाड़ियां पहुंची, भारी नुकसान
अग्निकांड की सूचना मिलते ही आसपास के फायर स्टेशन से करीब 15 दमकल गाड़ियों और 30 से अधिक दमकल कर्मियों को मौके पर भेजा गया। लेकिन सड़क जाम के कारण इन्हें वहां पहुंचने में देरी हुई। करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पा लिया गया है।
फोर्ड सर्विस सेंटर में तो कम क्षति हुई लेकिन हुंडई सर्विस सेंटर पूरी तरह से जल गया है। अगलगी के वक्त वहां करीब 50 गाड़ियां खड़ी थी। फोर्ड सेंटर में करीब 7—8 गाड़ियां जल गईं हैं। जबकि हुंडई सर्विस सेंटर के मालिक के अनुसार नई-पुरानी मिलाकर करीब 50 गाड़ियां नष्ट हो गईं हैं।