पूर्णिया : पूर्णिया के रूपौली में हो रहे विधानसभा उपचुनाव में वोटिंग के दौरान भवानीपुर थाना क्षेत्र के बूथ संख्या 75 और 76 पर पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प हो गई है। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा पत्थरबाजी की गई इसमें एक पुलिस जवान और तीन ग्रामीणों घायल हो गए हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि उन्हें पुलिस वालों के द्वारा वोट देने से जबरन रोका जा रहा था। वहीँ, ग्रामीणों द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ नारेबाजी भी की गई।
मिली जानकारी के अनुसार, रूपौली विधानसभा उपचुनाव में वोटिंग के दौरान भवानीपुर थाना क्षेत्र बूथ संख्या 75-76 पर वोट देने पहुंचे ग्रामीणों की पुलिस के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई, इसके बाद ग्रामीण उग्र हो गए। गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर पथरबाजी शुरू कर दी। जिसमें एक जवान और तीन ग्रामीण चोटिल हुए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस के आला अधिकारी और जिला प्रशासन की टीम पहुंची। जिसके बाद ग्रामीणों को समझाबुझाकर मामला को सुलझाया जा सका। एएसपी और डीएसपी समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल गांव में कैंप कर रही है।
बता दें कि इससे पहले रूपौली के गोरियर बूथ संख्या 235 पर निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह और उनकी पत्नी ने समर्थकों के साथ हंगामा किया था। उनका आरोप था कि वोटर्स को वोट देने से जबरन रोका जा रहा है। उन्होंने पुलिस पर समर्थकों के साथ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ नारेबाजी की थी। बता दें कि लोकसभा चुनाव में खाली हुई रुपौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं। राष्ट्रीय जनता दल की से नीतीश कुमार के दामन छोड़कर राजद में आये बीमा भारती को प्रत्याशी बनाया गया है। और जदयू के तरफ से कलाधर मंडल मैदान में हैं।