पटना : पूर्णिया लोकसभा के रूपौली विधानसभा उपचुनाव 2024 का परिणाम काफी चौकाने वाला रहा। प्रांत की दो बड़ी पार्टी JDU प्रत्याशी कालाधार मंडल और RJD प्रत्याशी बीमा भारती की हार और निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह की जीत के बाद बिहार में राजनीतिक हलचल काफी बढ़ गई है। इसी को लेकर NDA के घटक दल राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने चुनाव के नतीजे पर चिंता जताते हुए अपने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट किया है। इस पोस्ट में उन्होंने सीधे तौर पर RJD को टारगेट करते हुए कहा कि 2005 के पहले की स्थिति के जिम्मेवार पार्टी को जनता माफ़ नहीं की है।
https://x.com/UpendraKushRLM/status/1812054376447439244
दरअसल, उपेंद्र कुशवाहा ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि पुर्णिया के रूपौली विधानसभा चुनाव में जदयू उम्मीदवार की हार एनडीए के लिए माथे पर शिकन पैदा करने वाली है। उन्होंने इस पोस्ट में RJD को निशाने पर लेते हुए लिखा कि संतोष इस बात का है कि जनता राज्य में 2005 के पहले की स्थिति के जिम्मेवार पार्टी को बख्शने को अभी भी तैयार नहीं है। और यह उप चुनाव के परिणाम आने के बाद सीधे यह साफ संदेश दिया है। अब जनता ने पूरी तरह से 2005 से पहले की पार्टी को और उनके परिवार को पूरी तरह से नकार दिया है।
https://x.com/UpendraKushRLM/status/1812054376447439244
मालूम हो कि इस बार लोकसभा चुनाव में बीमा भारती के इस्तीफे से खाली हुए रूपौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव में चौंकाने वाले नतीजे देखने को मिले हैं। यहां से एनडीए और महागठबंधन के उम्मीदवार पर भरोसा करने के बदले जनता ने निर्दलीय उम्मीदवार शंकर सिंह को जीत का विजय माला पहनाया है। बात दें कि सीट इस सीट पर शंकर सिंह ने लोजपा (रामविलास) से इस्तीफा देकर निर्दलीय मैदान में उतरे थे। और परिणाम के बाद जदयू के उम्मीदवार को करीब 8 हजार वोटों से परास्त किया है। वहीं 5 बार की विधायक बीमा भारती इसबार रुपौली से तीसरे नंबर पर रही। JDU के कालाधार मंडल को 59568, RJD की बीमा भारती को 30108 और निर्दलीय उम्मीदवार शंकर सिंह को 67779 वोट मिले हैं।