बिहार के बेरोजगारों के लिए गुड न्यूज है। नीतीश सरकार सितंबर से दिसंबर तक कैमूर और रोहतास को छोड़कर बाकी सभी 36 जिलों में रोजगार मेला लगाएगी। इसकी शुरुआत बक्सर से होगी और समापन पटना में होगा। कैमूर और रोहतास में पहले ही रोजगार मेला लगाया जा चुका है। बेरोजगार युवकों को बस अब इतना करना होगा कि उन्हें नेशनल कैरियर सर्विस पोर्टल (NCS) पर निबंधन कराना होगा। इसके बाद मेला स्थल पर भी उनका पंजीकरण किया जाएगा।
श्रम संसाधन विभाग ने जारी किया कैलेंडर
श्रम संसाधन विभाग ने बेरोजगार युवाओं को नौकरी के अवसर प्रदान करने के लिए 36 जिलों के लिए रोजगार मेले का कैलेंडर जारी कर दिया है। इसे लेकर श्रम विभाग के निदेशक श्याम बिहारी मीणा ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे मेले को सफल बनाने के लिए पूरा सहयोग करें। रोजगार मेले में भाग लेने पर प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को विभिन्न कंपनियों में नौकरी पाने का मौका मिलेगा।