रोहतास के दिनारा थाना क्षेत्र स्थित बेलवईंया गांव में गुरुवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हुई। इस दौरान गोली चली जिसमें एक पक्ष के एक युवक के घायल होने के बाद लोग उग्र हो गए और उन्होंने दिनारा थाने पर पथराव कर दिया। पथराव में कई पुलिसकर्मी चोटिल हो गए और थाने में लगी कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। इस दौरान गोली चलने की बात भी सामने आ रही है, जिसमें एक युवक के घायल होने की सूचना है। घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया है। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए एसपी भी पहुंचे हुए हैं और गांव में पुलिस बल को कैंप कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक गांव के दो पक्षों के बीच वर्ष 2011 से सीलिंग की जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद था। गुरुवार को एक पक्ष ने कोर्ट के आदेश के बाद उस जमीन पर धान की रोपाई शुरू कर दी। इसका विरोध दूसरे पक्ष ने किया, जिसके बाद विवाद बढ़ गया और दोनों ओर से भारी संख्या में लोग जमा हो गए। इसी दौरान कहासुनी मारपीट में बदल गई और देखते ही देखते फायरिंग शुरू हो गई। गोली लगने से एक युवक घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए सासाराम सदर अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया।
घायल युवक की पहचान अनीश पासवान के रूप में की गई है, जो बेलवईंया गांव का ही निवासी बताया गया है। घटना के दौरान मौके पर मौजूद पुलिस टीम पर भी आक्रोशित लोगों ने पथराव कर दिया, जिसमें पुलिस का एक वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। पथराव और भगदड़ में कुछ अन्य लोगों के भी घायल होने की खबर है, जिनका इलाज स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। स्थिति बिगड़ते देख आसपास के थानों से अतिरिक्त बल बुलाया गया। इधर आक्रोशित लोगों का गुस्सा थाने पर भी फूट पड़ा। नाराज लोगों ने दिनारा थाना परिसर में घुसकर कुर्सी, मेज और कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस दौरान पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई। ग्रामीणों ने पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाया है।