रोहतास के इंद्रपुरी थाना क्षेत्र स्थित एक निजी स्कूल के हॉस्टल में पढ़ने वाली 13 वर्षीय छात्रा के साथ स्कूल के ही कर्मियों द्वारा गैंगरेप को अंजाम देने की खबर है। मामला प्रकाश में आते ही वहां हड़कंप मच गया। बताया गया कि छात्रा को हॉस्टल के चार कर्मियों ने बंधक रखा और रात में रेप किया। अगली सुबह चारों कर्मियों ने उसकी इसलिए बुरी तरह पिटाई कर दी ताकि वह डर से किसी को उनकी इस करतूत के बारे में नहीं बताए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार हॉस्टल कर्मियों को हिरासत में ले लिया है और उनसे गहन पूछताछ कर रही है ताकि घटना के हर पहलू को समझा जा सके और अन्य दोषियों की पहचान की जा सके।
चार हॉस्टल कर्मी हिरासत में
बच्ची की मानसिक और शारीरिक स्थिति को देखते हुए उसे तत्काल मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है। पुलिस ने मेडिकल जांच के बाद पीड़िता को फिलहाल बाल कल्याण समिति के हवाले रखा है ताकि उसे सुरक्षित माहौल मिल सके और वह घटना के बाबत जरूरी जानकारी पुलिस को दे सके। पुलिस ने बताया है कि इस मामले में FIR दर्ज कर ली गई है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। मेडिकल रिपोर्ट और हॉस्टल कर्मियों से पूछताछ के बाद मामले में और भी खुलासा होने की उम्मीद है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें जल्द सख्त से सख्त सजा दिलाई जाएगी।
यह घटना उस समय हुई जब बच्ची हॉस्टल में थी। घटना के बाद आरोपियों के भय से वह चुप रही लेकिन मामला तब सामने आ गया जब पुलिस बाल कल्याण समिति के सदस्यों के साथ एक अन्य नाबालिग छात्रा के साथ हुए मामले की जांच करने वहां पहुंची। पीड़ित छात्रा को पुलिस को देखकर कुछ हिम्मत हुई और वह रोते हुए जांच टीम के पास पहुंच गई तथा अपने साथ हुई दरिंदगी के बारे में बताया। लड़की ने पुलिस को बताया कि बीते 7 अगस्त की रात्रि को उसके साथ हॉस्टल के कमरे में हैवानियत का यह खेल खेला गया। इसके बाद छात्रा के बयान पर पुलिस ने हॉस्टल के 4 कर्मियों को दबोच लिया और उनसे पूछताछ तथा छानबीन शुरू की तो सारी बात सामने आ गई। इसके बाद बाल कल्याण समिति के सदस्यों की तरफ से आरोपियों के खिलाफ इंद्रपुरी थाने में पॉक्सो एक्ट के तहत नाबालिग से गैंगरेप का मामला दर्ज किया गया।