छपरा की चुनावी हिंसा के बाद गरमाये माहौल में आज रोहिणी आचार्य के साथ घूमने वाले पूर्व सीएम राबड़ी देवी के बॉडी गार्ड को निलंबित कर दिया गया। एसआईटी की जांच में राबड़ी देवी का बॉडी गार्ड जितेंद्र सिंह अनधिकृत रूप से सारण लोकसभा क्षेत्र की प्रत्याशी रोहिणी आचार्य के साथ चुनाव के दिन उनके साथ घूमता पाया गया। मामले में चुनाव आयोग से शिकायत की गई थी जिसके बाद सारण एसआईटी ने जांच की। इसके बाद सारण एसएसपी से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर आज निलंबन की कार्रवाई पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा ने की।
आचार संहिता का उल्लंघन का है मामला
भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी कि राबड़ी देवी के बॉडीगार्ड को अनधिकृत तौर पर अपने साथ लेकर राजद प्रत्याशी रोहिणी आचार्य सारण में घूम रही हैं। वे पूर्व सीएम राबड़ी देवी के बॉडीगार्ड का इस्तेमाल कर रही हैं, जो आचार संहिता का उल्लंघन है। कल गुरूवार को सारण एसआईटी टीम ने राबड़ी आवास पहुंचकर काफी देर तक मामले की जांच की थी।