नवादा : जिले के कौआकोल -पकरीबरांवा पथ पर कदहर नहर मोड़ के पास बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया। घटना में स्नातक की परीक्षा देने जा रही विवाहिता 22 वर्षीय गर्भवती महिला की मौत हो गई। दुर्घटना में दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना उस समय हुई जब रेशमी कुमारी अपने रिश्तेदार अजित कुमार और प्रभाकर कुमार के साथ स्नातक पार्ट टू की परीक्षा देने बारिसलीगंज जा रहे थे।
जख्मियों को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए कौआकोल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां से सदर अस्पताल स्थानांतरित कर दिया। रास्ते में रेशमी की मौत हो गयी जबकि अजीत की हालत चिंताजनक बनी हुई है। चिकित्सकों के अनुसार प्रभाकर कुमार खतरे से बाहर है। रेशमी की शादी वर्ष 2024 में धनगांवां में हुई थी तथा वह गर्भवती थी। घटना के बाद मृतका के नैहर व ससुराल में कोहराम मचा है।
भईया जी की रिपोर्ट