राजद नेता और आरजेडी से एमएलसी का चुनाव लड़ चुके वीरन यादव को 6 वर्षों के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। वीरन यादव को पुलिस ने अवैध खनन के एक मामले में गिरफ्तार कर लिया है। तेजस्वी यादव के करीबी वीरन यादव को पुलिस ने नालंदा से बीती रात अवैध तरीके से बालू खनन और पुलिस टीम पर हमले को लेकर गिरफ्तार किया है।
पिछले दिनों बिहार थाना पुलिस और खनन विभाग की टीम छापेमारी करने गई थी। पुलिस टीम नकटपुरा और गोइठवा नदी से अवैध तरीके से बालू और मिट्टी खनन को रोकने के लिए नदी के रास्ते की घेराबंदी कर छापेमारी कर रही थी तभी टीम पर हमला कर दिया गया। बालू माफिया की तरफ से पुलिस पर जमकर गोलीबारी की गई थी। नालंदा पुलिस ने इस घटना में वीरन यादव समेत 51 लोगों पर नामजद और 6 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की थी। वीरन यादव राजद के टिकट पर एमएलसी का चुनाव लड़ चुका है और उसके पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से अच्छे रिश्ते हैं।