रेलवे में नौकरी के बदले जमीन मामले में कल ईडी द्वारा लालू यादव से हुई पूछताछ के बाद आज गुरुवार को पटना के चौक—चौराहों पर लगे एक पोस्टर ने बरबस लोगों का ध्यान खींचा। ईडी की पूछताछ के बाद पटना में आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के समर्थन में लगे इस पोस्टर में लालू यादव के साथ ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की तस्वीर भी लगायी गई है। इसमें लिखा है—’ना झुका हूं, ना झुकूंगा। टाइगर अभी जिंदा है।’ यह पोस्टर राबड़ी आवास, आरजेडी कार्यालय और इनकम टैक्स समेत राजधानी पटना के अलग-अलग स्थानों पर लगाए गए हैं।
राजधानी में जगह-जगह लगे पोस्टर
दरअसल कल लालू से रेलवे ग्रुप डी की बहाली में नौकरी देने के बदले जमीन लिखवा लेने के मामले में ईडी ने पूछताछ की। यह मामला तब का है जब लालू यादव रेल मंत्री थे। अब राजद की ओर से पटना की सड़कों पर लालू के समर्थन में पोस्टर लगाए गए हैं। पोस्टर में दिखाया गया है कि ईडी, सीबीआई, भक्त, आरएसएस और पीएमओ लालू यादव को झुकाने की कोशिश कर रहे हैं। पोस्टर के जरिए यह दिखाने की कोशिश की जा रही है कि लालू परिवार को ईडी की पूछताछ से कोई फर्क नहीं पड़ता। लालू यादव न झुके हैं और न झुकेंगे।
भाजपा ने किया तीखा पलटवार
इधर बिहार विधानसभा के बजट सत्र के दौरान भी सियासी हलके में इस पोस्टर पर जमकर बहस हुई। विपक्ष सरकार पर लालू यादव को परेशान करने का आरोप लगा रहा है। वहीं, सरकार का कहना है कि वह कानून के अनुसार काम कर रही है। आरजेडी के पोस्टर पर बीजेपी के फायर ब्रांड विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने हमला किया और कहा कि “टाइगर तो केवल नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार हैं। और लोग खाल ओढ़े हुये हैं। 2025 विधानसभा चुनाव में उन्हें पता चल जाएगा कि असली टाइगर कौन है”
पोस्टर से राजद का कड़ा प्रहार
दूसरी तरफ आरजेडी के मुकेश रोशन ने कहा कि लालू प्रसाद यादव टाइगर हैं। नीतीश कुमार तो पैर पकड़ने वाले मुख्यमंत्री हैं। उनका मेडिकल बुलेटिन भी जारी होना चाहिए। नीतीश कुमार की जो स्थिति है बिहार में राष्ट्रपति शासन लागू करना चाहिए। राजद नेताओं ने लालू यादव के समर्थन में पोस्टर लगाकर यह दिखाने की कोशिश की है कि वे हर कदम लालू यादव के साथ हैं। वे यह भी दिखाना चाहते हैं कि लालू यादव ईडी की जांच से डरने वाले नहीं हैं।