पटना : बिहार विधान सभा चुनाव से पहले राजद के द्वारा राजधानी पटना की सडकों पर पोस्टर लगाकर बढ़ते अपराध को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से तीखा सवाल पूछा जा रहा है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सवाल किया गया है कि “बिहार में का बा?” इस पोस्टर में केंद्रीय मंत्री और जदयू सांसद ललन सिंह की मटन पार्टी को लेकर भी सरकार और जेडीयू पर डबल अटैक किया गया है। कारण कि केंद्रीय मंत्री ललन सिंह के द्वारा सावन के पवन महीने में लखीसराय के एक कार्यक्रम में मटन का भोज दिया गया था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।
राजधानी पटना के सडकों पर लगे पोस्टरों में एक तरफ लिखा गया कि “बिहार में का बा? अपराधियों का राज बा। फिल्मी अंदाज में अस्पताल में गोलियों की बौछार बा।” वहीँ, दूसरी और लिखा गया है कि “सावन में सत्ता पक्ष का मटन भोज का बाहर बा।” पोस्टरों के बीच में आरजेडी नेता सनत कुशवाहा की तस्बीर लगी हुई है। सनत कुशवाहा कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र से आते हैं। यह पोस्टर एनडीए द्वारा “जंगलराज” के आरोपों के जवाब में लगाया गया है। यह पोस्टर पारस अस्पताल में हुई घटना और लखीसराय के कार्यक्रम में सावन के पवन महीना में ललन सिंह द्वारा मटन भोज देने पर लगाया गया है।
मालूम हो कि गुरुवार पटना के पॉस इलाका राजाबाजार स्थित पारस अस्पताल के ICU में घुंसकर अपराधियों द्वारा फायरिंग की घटना को अंजाम देकर इत्मीनान से फरार होने के बाद लगाया गया है। पोस्टर में पारस अस्पताल के सीसीटीवी के उस फुटेज को भी लगाया गया है, जिसमें पांच बदमाश पिस्टल के साथ 209 नंबर वार्ड में दाखिल हो रहे हैं। वहीँ, बीते दिनों लखीसराय में जेडीयू के कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ललन सिंह द्वारा सावन के पवन महीना में लोगों को मटन भोज देने और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इस पोस्टर के माध्यम से सवाल उठाया गया है।