आरजेडी के एमएलसी रामबली सिंह की अयोग्यता के कारण खाली हुई सीट पर 12 जुलाई को बिहार विधान परिषद का उपचुनाव होगा। चुनाव आयोग ने बिहार के साथ कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और आंध्र प्रदेश के विधान परिषद की कुल 5 सीटों पर उपचुनाव की घोषणा की है। आरजेडी ने ही अपने एमएलसी रामबली सिंह की सदस्यता समाप्त करने का प्रस्ताव दिया था जिसपर विधान परिषद सभापति ने 6 फरवरी 2024 को उनकी सदस्यता रद करने का फैसला लिया था। तब से यह सीट खाली पड़ी है।
बिहार समेत चार राज्यों में विप उपचुनाव
चुनाव आयोग ने बताया कि विधान परिषद उपचुनाव की अधिसूचना 25 जून को जारी की जाएगी। 2 जुलाई को नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे और 3 जुलाई को नामांकन पत्रों की जांच होगी तथा 5 जुलाई तक नामांकन पत्र वापस लिये जा सकेंगे। 12 जुलाई को सुबह 9:00 से शाम 4:00 बजे तक मतदान होगा। 12 जुलाई को ही परिणामोंं की घोषणा की जाएगी।
बिहार विधान परिषद में कुल 75 सदस्य हैं जिनमें से अभी 2 सीटें खाली हैं। विधान परिषद सभापति देवेश चंद्र ठाकुर लोकसभा बन गए हैं और हाल ही में उन्होंने अपनी विप की सदस्यता छोड़ी है। दूसरी खाली सीट यही रामबली सिंह वाली है जिसपर 12 जुलाई को उपचुनाव होना है।