वैशाली के बिदुपुर थानांतर्गत पकौली में बीती देर रात एक राजद नेता की गोली मारकर हत्या कर दिये जाने की खबर है। मृतक राजद नेता की पहचान आरजेडी के बिदुपुर प्रखंड महासचिव शिव शंकर सिंह के रूप में की गई है। घटना देर रात करीब साढ़े 11 बजे की है। शिव शंकर अपने पुराने घर भैरोपुर से पकौली में बने नए घर की ओर जा रहे थे। तभी रास्ते में घात लगाए अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ चार गोलियां दाग दी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से पांच खोखे बरामद हुए हैं। अपराधियों की तलाश में चार टीमों का गठन कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। शिवशंकर की निर्मम हत्या के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
मृतक राजद नेता के परिजनों का कहना है कि उनकी किसी से दुश्मनी नहीं थी। घटना से इलाके में तनाव है और लोग कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। बिदुपुर थानाप्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में हत्या का मकसद स्पष्ट नहीं हुआ है। अपराधियों की पहचान के लिए पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। तनाव को देखते हुए इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। परिजनों ने बताया कि शिव शंकर सिंह बिजली विभाग से रिटायरमेंट के बाद जमीन की खरीद-बिक्री का काम करते थे। उनका एक बेटा इंडियन ओवरसीज बैंक में मैनेजर है। पांच साल पहले उन्होंने पकौली में नया घर बनवाया था। परिजनों के अनुसार, उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। परिवार ने अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
इधर राजद नेता की हत्या के बाद आक्रोशित लोगों ने बिदुपुर—महनार सड़क को जाम कर दिया और आगजनी शुरू कर दी। शिव शंकर सिंह राजद में काफी सक्रिय थे। राजद प्रखंड महासचिव की जिम्मेदारी मिलने के बाद इलाके में वे काफी लोकप्रिय हो गए थे। अब उनकी निर्मम हत्या ने इलाके के सियासी माहौल को गर्म कर दिया है। स्थानीय लोगों और राजद समर्थकों में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश है। पकौली और आसपास के इलाकों में तनाव का माहौल है। स्थानीय लोग और राजद कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए हैं और हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। वैशाली एसपी ने इस हत्याकांड की जांच विशेष जांच दल से कराने की बात कही है।