पटना : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले पटना में आयोजित राजद की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में बड़ा फैसला लिया गया है। फैसले के अनुसार पार्टी की सारी कमान अब तेजस्वी यादव को सौंप दी है। सिर्फ राष्ट्रीय अध्यक्ष की कुर्सी पर लालू प्रसाद यादव बैठे रहेंगे। मतलब हुआ कि अब किसी भी चुनाव में आरजेडी के कैंडिडेट के सिंबल पर भी तेजस्वी यादव का साइन होगा। इससे पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष के साइन से सिंबल जारी होता था। साथ ही इस बैठक में आरजेडी के संविधान में फेरबदल करने का भी प्रस्ताव पेश किया गया।
बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए RJD प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने कहा कि राजद ने अपने संविधान की धारा 35ए में बदलाव किया गया है। पार्टी के संविधान में बदलाव के बाद अब राष्ट्रीय अध्यक्ष के अलावा तेजस्वी यादव भी पार्टी के अहम फैसले ले सकेंगे और हस्ताक्षर कर के सिंबल जारी करेंगे। इससे पहले सिर्फ राष्ट्रीय अध्यक्ष के द्वारा किया जाता है। अब लालू जी के साथ साथ तेजस्वी यादव को भी बराबर की जिम्मेवारी दी गयी है। पार्टी को मजबूत करने के लिए RJD की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में यह प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया है।