बिहार में अब सबकुछ गरम है। एक तो चुनावी पारा हाई, उसपर आसमान से आग उगलते सूर्यदेव। ऐसे में राजद कार्यकर्ताओं का भी पारा इस कदर गरमा गया कि अब वे अपने पुराने फॉर्म में आने लगे। ऐसा ही कुछ सीन आज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे दो वीडियो में देखने को मिला। दोनों वीडियो अलग—अलग हैं, लेकिन कंटेंट दोनों में समान। एक में जहां राजद के पूर्व विधायक को राजद कार्यकर्ताओं द्वारा ही पीटे जाने का सीन है तो दूसरे में पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी के रोड शो में हुए बवाल का। बताया जा रहा कि दोनों वीडियो शिवहर और पूर्णिया में हुए राजद के उपरोक्त नेताओं के रोड शो का है।
रितु जायसवाल और तेजस्वी के रोड शो में हंगामा
पहला वायरल वीडियो शिवहर से राजद प्रत्याशी रितु जायसवाल के चुनाव प्रचार के दौरान का है। यहां राजद के दो नेताओं पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण यादव और चिरैया विधानसभा से राजद प्रत्याशी अच्छेलाल यादव के समर्थकों में जमकर गाली—गलौज और मारपीट हो गई। विवाद तब शुरू हुआ जब दोनों गुट के लोग रितु जायसवाल की जगह अपने-अपने नेताओं के समर्थन में नारे लगाने लगे। इसी बीच दोनों के समर्थक एक दूसरे को मारने-पिटने लगे।
शिवहर और पूर्णिया की घटनाओं का वीडियो वायरल
बताया जाता है कि रितु जायसवाल का रोड शो जब शिकारगंज के गोढ़िया गांव पहुंचा वहां दो राजद नेताओं के समर्थकों के बीच गाली—गलौज से विवाद शुरू हो गया। इसके बाद जब रोड शो चिरैया थाना क्षेत्र के पटजिलवा गांव पहुंचा तो तनातनी और बढ़ गई तथा बीच रास्ते दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडे चलने लगे। इसमें राजद के पूर्व विधायक समेत कई लोग लाठी लगने से घायल हो गए।
निर्दलीय प्रत्याशी पर बवाल का लगाया आरोप
दूसरा वायरल वीडियो पूर्णिया का है जहां बीती रात तेजस्वी यादव के रोड शो में कुछ युवकों द्वारा काफिले की गाड़ियों पर डंडों से हमले करने की खबर है। वायरल वीडियो में एक युवक असामाजिक तत्वों द्वारा गाड़ियों पर हमले का आरोप लगाते हुए निर्दलीय प्रत्याशी को इसके लिए जिम्मेदार बता रहा है। हालांकि इस वीडियो की पुष्टि किसी और सोर्स से नहीं की गई है लेकिन पुलिस मौके पर पहुंची और उसने कहा कि इस संबंध में कोई लिखित शिकायत नहीं की गई है। शिकायत की जाएगी तब मामला दर्ज कर जांच की जाएगी।