Patna : दानापुर से RJD विधायक रीतलाल यादव ने आज यानी कि बुधबार को पेशी के दौरान जज से इच्छा मृत्यु की मांग कर दी है। रीतलाल ने जज से कहा कि हुजूर मुझे इच्छा मृत्यु दे दी जाय मैं बहुत ऊब चूका हूँ, मुझपर केस पर केस लादा जा रहा है। मेरे पास कोई पैरवी करने वाला भी नहीं है। मुझे बेउर जेल भेज दीजिये। जबकि, बेऊर जेल में रीतलाल यादव के कई सहयोगी पहले से अलग-अलग आपराधिक मामले में बंद हैं।
दरअसल, बिल्डर से 50 लाख की रंगदारी मांगने के मामले में दर्ज हुए केस के बाद रीतलाल यादव ने 17 अप्रैल को कोर्ट में सरेंडर किया, जिसके बाद उन्हें बेऊर जेल भेजा गया लेकिन पुलिस को वहां दर सताने लगा था कि बेऊर में रहकर रीतलाल यादव किसी बड़ी घटना को अंजाम न करवा दे। इसी कारण से अपने लोगो से रीतलाल यादव का संपर्क ख़त्म करवाने के लिए 1 मई को दानापुर से करीब 247 किलोमीटर दूर भेजलपुर जेल भेजा गया।
MP-MLA कोर्ट में पेशी के लिया भागलपुर जेल से रीतलाल यादव को पटना लाया गया। पेशी के दौरान दानापुर से RJD विधायक रीतलाल यादव ने जज से कहा कि हुजूर मुझे इच्छा मृत्यु दे दी जाय, मैं बहुत ऊब चूका हूँ, मुझपर केस पर केस लादा जा रहा है। मेरे पास कोई पैरवी करने वाला भी कोई नहीं है। हालांकि, इस दौरान रीतलाल यादव ने जज से खुद को बेऊर जेल भेजने की भी बात कही।