पटना : आरक्षण के मुद्दे को लेकर पूर्व उप मुख्यमंत्री नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने फिर से केंद्र की मोदी सरकार पर तीखा निशाना साधते हुए कहा कि हम लगातार कहते आ रहे हैं कि सरकार आरक्षण विरोधी है। अब उसकी तस्वीर भी सामने आने लगी है। इस दौरान तेजस्वी ने सीएम नीतीश और पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के साथ-साथ केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान पर भी निशाना साधते हुए कहा कि क्या ये लोग और इनके परिवार के दूसरे सदस्य क्या आरक्षण का लाभ नहीं ले रहे?
वहीँ, सीएम नीतीश पर हमला करते हुए तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार से अब कुछ नहीं होने वाला अपराधी बेलगाम हो चूका है। बिहार में शासन-प्रशासन का कोई बजूद नहीं रह गया है। अपराधी किसी भी घटना को बेख़ौफ़ होकर अंजाम तक पहुंचा रही है। बीती रात हाजीपुर में एक जनप्रतिनिधि को खुलेआम हथियार बंद अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या किये जाने को लेकर भी नीतीश सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि अपराधी आम ही नहीं खास लोगों की हत्या भी बेख़ौफ़ होकर कर दे रहे हैं।