बिहार में भारत-नेपाल सीमा स्थित रक्सौल बॉर्डर से इमिग्रेशन अधिकारियों ने एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है। बांग्लादेशी से विभिन्न केंद्रीय एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं। फिलहाल उसे हरैया थाने की कस्टडी में रखा गया है। पकड़े गए बांग्लादेशी का नाम जीएम सोहाग बताया जा रहा है और उसके पास से दो पासपोर्ट बरामद किये गए। एक में उसका नाम जावेद अहमद और पिता का नाम मीर हसन है। इसमें उसका पता प. बंगाल के हुगली का दर्ज है। जबकि दूसरा पासपोर्ट बांग्लादेश का है जिसमें उसका नाम जीएम सोहाग और पता भी वहीं का दर्ज है।
दो पासपोर्ट बरामद किये गए
बांग्लादेशी रक्सौल बॉर्डर पर इमिग्रेशन क्लीयरेंस के दौरान संदेह के आधार पर पकड़ा गया। पूछताछ में उसने बताया कि वह पहले बांग्लादेश से भारत में भारतीय वीजा लेकर आ चुका है। बाद में उसने बांग्लादेश से गैरकानूनी रुप से भारत में प्रवेश किया, फिर कोलकाता में उसने आधार और भारतीय पासपोर्ट बनवाया। फिलहाल उसपर प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।