रामेश्वरम – श्री श्री 1008 श्री स्वामी श्री रंगनाथ आचार्य जी महाराज तोताद्री मठ लक्ष्मी नारायण मंदिर सोनबरसा भोजपुरी बिहार के द्वारा श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का गोस्वामी मठ रामेश्वरम तमिलनाडु में अनुष्ठान किया गया है 10 सितंबर से 16 सितंबर तक आयोजित श्री मद भागवत ज्ञान यग में बिहार के कई जिलों के भक्तगण शामिल है मालूम हो कि श्री श्री 1008 स्वामी श्री रंगनाथाचार्य जी महाराज तोताद्री मठ लक्ष्मी नारायण मंदिर के द्वारा कथा वाचन किया जा रहा है।
इस दौरान व्यास पीठ से अपने मुखारविंद से स्वामी श्री रंगनाथाचार्य जी महाराज के द्वारा भागवत कथा पर प्रकाश डालते हुए कहां की भागवत कथा मनुष्य को जीवन जीने की कला सिखाती है वही भगवान की भक्ति कि रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित भी करती है जो भी व्यक्ति कथा का श्रवण कर अपने जीवन में आत्मसात करते हैं उन्हें भगवान की प्राप्ति होती है श्रीमद् भागवत भारतीय वांग्मय का मुकुटमनी है इस कथा को भगवान सुकदेव द्वारा महाराज परीक्षित को सुनाया गया है उसके प्रत्येक श्लोक में श्री कृष्ण प्रेम की सुगंधी है इसमें साधन ज्ञान, सिद्ध ज्ञान ,साधन शक्ति, सीधा भक्ति, मर्यादा मार्ग, अनुग्रह मार्ग, द्वैत -अद्वैत समन्वय के साथ प्रेरणादायी विविध उपाख्यान का अद्भुत संग्रह है व्यास पीठ से नारद संवाद, अजामिल की कथा, कृष्ण जन्मोत्सव के अलावे अन्य कथाए का वाचन किया गया।
इस दौरान श्रद्धालु भक्तों की समूह से जयकारे की गूंज गूंजते रहे जिसके कारण आसपास की वातावरण में भक्ति का रस प्रवाहित होता रहा व्यास पीठ पर भजन कर्ता एवं कथा व्यास आचार्य अर्जुन शास्त्री के द्वारा भक्ति गीत से सारा वातावरण भक्तिमय होता रहा मठ संचालन समिति के आचार्य गोपी जी, आचार्य मुरारी जी ,आचार्य कुरेश जी, आचार्य ओम प्रकाश, आचार्य बिंकेटेश शास्त्री, आचार्य सुमन जी, आचार्य गंगाराम जी, आचार्य जनक धारी तिवारी, पूजा पद्धति की कमान संभाल रहे थे भागवत कथा ज्ञान यग में बिहार के अरवल जिले के वरिष्ठ पत्रकार देवेंद्र कुमार, श्याम जी राय बागर, भरत तिवारी मंझियांव, नवीन सिंह चंदा, रमाकांत पांडे चंदा, वकील महतो चंदा, कामेश्वर शाह दानापुर पटना, राधेश्याम साह दानापुर पटना, शत्रुघ्न सिंह जमशेदपुर सरायकला खरसावां, सूर्यकांत चौधरी जमशेदपुर सरायकेला खरसावां, शिव शंकर राय अमहरुआ, कमलाकांत उपाध्याय नोनार, अजीत तिवारी मंझियाव, डोमन पासवान हसनपुर टाड़ी, विजय पासवान अमरा चौकी, राजेंद्र चौधरी सावित्री देवी हसनपुर अरवल के अलावे काफी संख्या में महिला पुरुष श्रद्धालु भक्त शामिल हुए।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट