तीन बार की सांसद और पूर्व मंत्री बृजबिहारी प्रसाद की पत्नी रमा देवी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह अपने पति की हत्या मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा मुन्ना शुक्ला को उम्रकैद दिए जाने पर कह रही हैं कि यह गृह मंत्री अमित शाह के प्रेशर के कारण ही हो सका है। सुप्रीम कोर्ट ने वैशाली से लोस चुनाव में राजद प्रत्याशी रहे मुन्ना शुक्ला समेत दो आरोपियों को पूर्व मंत्री बृजबिहारी प्रसाद की हत्या में उम्रकैद की सजा सुनाई है। साथ ही मुन्ना शुक्ला को 15 दिनों के भीतर सरेंडर का भी आदेश दिया गया है।
लालू ने मुख्यमंत्री बनने के लिए मरवा डाला
रमा देवी इससे पहले भी इस हत्याकांड को लेकर अपने बयानों से कई बार चर्चा में रही हैं। राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को लेकर उन्होंने कहा था कि लालू ने मुख्यमंत्री बनने के लिए उनके पति की हत्या करवा दी थी। पटना के इंदिरा गांधी आयुर्वेद विज्ञान संस्थान के पास 1998 में पूर्व मंत्री बृजबिहारी प्रसाद की हत्या हुई थी। इस मामले में निचली अदालत ने बाहुबली मुन्ना शुक्ला, सूरजभान समेत छह आरोपियों को दोषी माना था, हालांकि पटना हाई कोर्ट ने साक्ष्य का अभाव बताकर इन सभी आरोपियों की सजा के फैसले को गलत बताते हुए बरी कर दिया था।
15 दिनों के भीतर सरेंडर करने को कहा
अब इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने दोषियों मंटू तिवारी और पूर्व विधायक शुक्ला को 15 दिनों के भीतर आत्मसमर्पण करने को कहा। हालांकि, शीर्ष कोर्ट ने पूर्व सांसद सूरजभान सिंह समेत छह अन्य आरोपियों को संदेह का लाभ देते हुए हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार उन्हें बरी करने के फैसले को बरकरार रखा।