दरभंगा में विवाह पंचमी पर निकाली गई भगवान ‘श्रीराम—सीता विवाह’ की झांकी पर पत्थरबाजी की खबर है। झांकी जुलूस पर हुई पत्थरबाजी में दर्जनों लोग घायल हो गए। यह वाकया दरभंगा नगर थाना क्षेत्र के बाजितपुर की बताई जा रही है। बीती रात बाजितपुर में विवाह पंचमी के मौके पर झांकी निकाली जा रही थी। इसी दौरान इलाके में एक स्थान पर बैठे एक समूह के लोगों ने लाठी-डंडे से हमला कर दिया और पत्थरबाजी शुरू कर दी। झांकी जुलूस पर पत्थरबाजी की खबर मिलते ही सिटी एसपी, सदर एसडीपीओ आदि अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और किसी तरह मामले को शांत कराया। बताया गया कि जुलूस जब बाजितपुर स्थित मस्जिद के पास पहुंचा तो दो समूहों के बीच विवाद हो गया और पथराव होने लगा।
जानकारी के अनुसार प्रत्येक वर्ष की भांति दरभंगा सदर थानांतर्गत तरौनी गांव में विवाह पंचमी पर श्री राम—सीता विवाह की झांकी निकाली गई थी। झांकी को देर रात जब जुलूस की शक्ल में बाजितपुर की तरफ ले जाया जा रहा था, उसी दौरान बाजितपुर के निकट एक समुदाय के लोगों ने जुलूस में शामिल लोगों से बहस करना शुरू कर दिया। शीघ्र ही विवाद इतना बढ़ गया कि दूसरे समुदाय के लोगों ने झांकी जुलूस पर पत्थरबाजी शुरू कर दी। इससे वहां अफरा—तफरी का माहौल पैदा हो गया। लोग इधर उधर भागने लगे। जुलूस में शामिल कई लोगों का सिर फट गया और वे बुरी तरह जख्मी हो गए। इसीबीच किसी ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उपद्रवियों को खदेड़ा।
सिटी एसपी ने बताया कि फिलहाल इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है और हालात को काबू कर लिया गया है। पुलिस इस उपद्रव में शामिल लोगों की जानकारी जुटा जा रही है। घटना की जांच के बाद उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है ताकि उपद्रवियों की पहचान सुनिश्चित की जा सके। वहीं दरभंगा के एसएसपी ने बताया कि श्री राम जानकी विवाह के लिए बिना अनुमति के जुलूस निकाला गया था। इसकी सूचना लोकल थाने को भी नहीं दी गई थी। अभी तक मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।