पहलगांव में हुए आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा जवाबी कार्रवाई में ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान में कई आतंकी ठिकानों को टार्गेट कर के उड़ा दिया गया। उसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई। तब दोनों देशों के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मध्यस्थता कराते हुये सीजफायर करवाया। उसके बाद भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने श्रीनगर पहुँचे और जहाँ पर सैनिकों से बात करते हुए भारत की ओर से संदेश दिया।
डाकिया बनकर संदेश लाया हूं…
उन्होंने सेना से बात करते हुए कहा कि मैं एक डाकिया बनकर आप सभी के लिए देश का संदेश लेकर आया हूँ। पूरे भारत को हमारे सेना पर गर्व है। आपलोगों ने भारत माता के माथे पर किए गए कायरना हमले का जवाब दिया है। ऑपरेशन सिंदूर की चर्चा पूरे विश्व में है। सभी को आपकी साहस, हिम्मत और मंशा के बारे में पता चल गया है। लोगों को पता चल गया है कि भारत आतंकवाद के खिलाफ़ किसी भी हद तक जा सकता है।
नहीं चलेगा न्यूक्लियर ब्लैकमैल…
वहीं, उन्होंने पाकिस्तान कि ओर से आ रही परमाणु बम के हमले की धमकी को लेकर कहा कि आतंकवाद के खिलाफ़ भारत की प्रतिज्ञा कितनी कठोर है इसका पता इसी बात से चलता है कि हमने उनके न्यूक्लियर ब्लैकमैल की भी परवाह नहीं की। पूरी दुनिया ने देखा कैसे गैर-ज़िम्मेदाराना तरीके से पाकिस्तान ने भारत को अनेक बार एटमबम की धमकी दी है। क्या ऐसे गैर-ज़िम्मेदार और rogue nation के हाथों में परमाणु हथियार सुरक्षित हैं?
आतंकवाद को रहने नहीं देंगे…
केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने मिशन सिंदूर की तारीफ़ करते हुए कहा कि आतंकवाद को रहने नहीं देंगे, हर आतंकवादी और आतंकी ठिकानों को खत्म कर देंगे, चाहे वो घाटियों में छुपा हो या बंकरों में दबा हो। हमें न्यूक्लियर ब्लैकमैल की कोई परवाह नहीं।
सुदर्शन कुमार की रिपोर्ट