छपरा में चुनाव बाद हिंसा के मामले में सारण से भाजपा प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी को गाली देने और जान से मारने की धमकी देने वाले यूट्यूबर तथा भोजपुरी गायक संतोष रेणु यादव को पुलिस ने पटना में गिरफ्तार कर लिया। संतोष रेनू यादव छपरा का रहने वाला है। उस पर छपरा में 6 मामले अलग-अलग आरोप में दर्ज हैं। रेनू यादव पर लगे आरोपों के अनुसार, भोजपुरी गायक ने सोशल मीडिया पर राजीव प्रताप रूडी को गाली देते हुए उन्हें मुंह तोड़ने की धमकी दी थी।
छपरा हिंसा में सोशल मीडिया पर की थी टिप्पणी
इस मामले में सारण पुलिस की एसआईटी ने एसटीएफ पटना के सहयोग से संतोष रेणु यादव को अनीसाबाद से पीछा करने के बाद कोतवाली थाने के पास गिरफ्तार किया।छपरा एसआईटी की टीम ने बताया कि पिछले दिनों भिखारी ठाकुर चौक पर हुई घटना के बाद सोशल मीडिया पर भड़काऊ बातें बीजेपी उम्मीदवार राजीव प्रताप रूडी के बारे में बोली गईं। इसे लेकर साइबर थाने में केस दर्ज किया गया है। इस संबंध में छपरा के साइबर थाने में कांड संख्या 162/2024 और 164/2024 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।