समस्तीपुर : रेलवे द्वारा समस्तीपुर मंडल में कल यानी मंगलवार को सुबह 06:00 बजे से रात 10 बजे तक विशेष मेगा टिकट जांच अभियान चला कर 2521 बिना टिकट यात्रियों को पकड़ा गया, जिससे रेलवे को 17.82 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ। वहीँ, दरभंगा स्टेशन पर विशेष किलाबंदी अभियान के तहत स्टेशन के सभी प्रवेश द्वारों पर टिकट जांच कर्मियों एवं आरपीएफ जवानों को तैनात किया गया। इस दौरान 701 बिना टिकट यात्रियों को पकड़ा गया, जिनसे 5.91 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया।
वहीँ, इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए समस्तीपुर सीनियर डीसीएम अनन्या स्मृति ने बताया कि इस अभियान को प्रभावी रूप से संचालित करने के लिए RPF जवानों के साथ दरभंगा सहित पूरे समस्तीपुर मंडल में 198 टीटीई को तैनात किया गया है। जिन्होंने टिकट जांच एवं यात्रियों को उचित मार्गदर्शन देने का कार्य किया।
मलूम हो कि प्रयाग राज में आयोजित कुम्भ मेले को लेकर स्पेशल ट्रेन होने के बाबजूद यात्री अन्य आरक्षित ट्रेनों में भर-भरकर कुम्भ नहाने जा रहे हैं। इस कारण से टिकट वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली में बड़ा हादसा भी हो गया। इन्हीं सभी के मद्देनजर रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है।