2025 बीतने के साथ ही रेलवे ने यात्रियों को महंगाई का तगड़ा डोज दे दिया है। भारतीय रेलवे ने इसी 26 दिसंबर से लंबी दूरी की ट्रेन यात्राओं का किराया बढ़ा दिया है। इससे पटना से दिल्ली और मुंबई जैसे रूट पर यात्रा करने वाले यात्रियों पर असर पड़ेगा। इससे रेल टिकट 20 से 35 रुपये तक महंगे हो जाएंगे। हालांकि जनरल और लोकल ट्रेनों के किराए में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है और ये पहले जैसे ही रहेंगे। किराया बढ़ने से अब पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर समेत पूरे बिहार से दिल्ली, मुंबई, हावड़ा, बेंगलुरु जाना महंगा हो जाएगा। बिहार समेत पूरे देश में संचालित सभी प्रमुख लंबी दूरी की ट्रेनों में यात्रा करने वालों को अब ज्यादा भुगतान करना होगा।
जनरल, लोकल और मासिक टिकट यथावत
राहत की बात यह है कि जनरल कोच, लोकल ट्रेन और मासिक सीजन टिकट (MST) के किराए में कोई बदलाव नहीं किया गया है। बिहार से हर दिन लाखों लोग ट्रेन के जरिए सफर करते हैं। ऐसे में किराए में यह बढ़ोतरी लोगों की जेब पर बड़ा असर डालेगी। भारतीय रेलवे के नए फेयर स्ट्रक्चर के तहत लंबी दूरी की यात्राओं में प्रति किलोमीटर किराया बढ़ाया गया है। इसका सीधा असर राजधानी, दुरंतो, मेल-एक्सप्रेस और एसी ट्रेनों पर पड़ेगा। रेलवे ने मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों की नॉन-एसी और एसी श्रेणियों में प्रति किलोमीटर लगभग 2 पैसे की बढ़ोतरी की है।
अब यात्रियों को इतने रुपए ज्यादा देने होंगे
- 500 किलोमीटर की नॉन-एसी यात्रा पर अब करीब 10 रुपये ज्यादा देने होंगे।
- 800 किलोमीटर की नॉन-एसी यात्रा पर लगभग 16 रुपये अतिरिक्त लगेंगे।
- लंबी दूरी की एसी यात्रा में 20 से 50 रुपये तक ज्यादा खर्च करना पड़ेगा।
रेलवे के अनुसार पिछले एक दशक में रेलवे नेटवर्क, ट्रेनों की संख्या और सुरक्षा मानकों में बड़ा विस्तार हुआ है। इसके चलते ऑपरेशनल कॉस्ट तेजी से बढ़ी है। इन बढ़ती लागतों को संतुलित करने के लिए रेलवे ने सीमित किराया युक्तिकरण का रास्ता चुना है। इससे चालू वित्त वर्ष में करीब 600 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आय होने का अनुमान है, जिसे इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, नई ट्रेनें, स्टेशन आधुनिकीकरण और सुरक्षा सुधारों में लगाया जाएगा।
पटना-दिल्ली का सफर अब कितना महंगा?
पटना से दिल्ली की दूरी करीब 1000 किलोमीटर है। इस रूट पर चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस, तेजस राजधानी, संपूर्ण क्रांति, मगध एक्सप्रेस और विक्रमशिला एक्सप्रेस सहित इस तरह की सभी अन्य ट्रेनों पर बढ़ा हुआ किराया लागू होगा।पटना-नई दिल्ली रूट पर अधिकांश ट्रेनों में स्लीपर क्लास का किराया 520 रुपये है, जो अब बढ़कर 540 रुपये हो जाएगा। इसी तरह थर्ड AC का किराया 1370 रुपये से बढ़कर 1390 रुपये हो जाएगा। वहीं पटना से मुंबई की दूरी करीब 1706 किलोमीटर है। इस रूट पर यात्रियों को लगभग 34.12 रुपये अतिरिक्त देने होंगे। यानी कि यात्री जिस स्लीपर क्लास के लिए 730 रुपये चुकाते थे, उसी के लिए अब उन्हें 764 रुपये देने होंगे। इसी तरह थर्ड AC का किराया 1895 रुपये से बढ़कर 1929 रुपये हो जाएगा। रेलवे के मुताबिक 215 किलोमीटर तक की साधारण श्रेणी की यात्रा पर कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। इसके अलावा लोकल ट्रेन और मासिक सीजन टिकट (MST) के किराए भी जस के तस रहेंगे। यानी रोजमर्रा के छोटे सफर करने वाले यात्रियों को राहत मिली है, जबकि लंबी दूरी तय करने वालों को अतिरिक्त खर्च उठाना पड़ेगा।