पटना समेत बिहार के कई जिलों की प्रमुख जेलों में आज गुरुवार को अचानक छापेमारी की गई। छापेमारी जिलों के डीएम और एसपी ने संयुक्त रूप से की और इस दौरान भारी मात्रा में आपत्तिजनक चीजें बरामद की गईं। पटना के बेउर जेल के अलावा आरा, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी पूर्णिया, भागलपुर, लखीसराय समेत सभी केंद्रीय कारागारों में भारी पुलिस के साथ सर्च आपरेशन चला। मोतिहारी सेंट्रल जेल में छापेमारी के दौरान चाकू, कैची, बेल्ट और कुछ संदिग्ध मोबाइल नंबर बरामद होने की सूचना है।
पटना में बेउर, मसौढ़ी, फुलवारी जेल में छापा
जेलों के सभी वार्डों को काफी बारीकी से खंगाला गया और तलाशी ली गयी। खबर है कि पटना के बेउर जेल के अलावा मसौढ़ी जेल, फुलवारी जेल, दानापुर जेल, व पटना सिटी सहित कई जेलों में एक साथ छापेमारी की गयी। जानकारी के अनुसार गृह विभाग के आदेश पर यह छापेमारी की गयी है। हाजीपुर में डीएम और एसपी के नेतृत्व में जेल में छापेमारी हुई। नवादा मंडल कारा में भी जिला प्रशासन की टीम छापेमारी करने पहुंची है।
कैमूर, छपरा, बांका में भी जेलों में छापेमारी
कैमूर जिले में भी डीएम और एसपी की मौजूदगी में जेल में छापेमारी की गयी। वहीं छपरा मंडल कारा में सुबह से छापेमारी शुरू की गयी जो करीब 4 घंटे तक चली। अचानक हुई इस छापेमारी से कैदियों में हड़कंप मचा रहा। बांका में भी गुरुवार को जेल में छापेमारी चली।