पटना : लोकसभा चुनाव को लेकर अब आखरी चरण का मतदान को लेकर जोर-शोर से चुनाव प्रचार किया जा रहा है। अंतिम चरण में प्रचार के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी खुद पटना आए हुए हैं। आज राहुल गांधी को बिहार में तीन जगहों पर चुनावी जनसभा करनी है। पटना के नजदीक पालीगंज में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे राहुल गांधी का मंच अचानक से धंस गया। जिसके बाद मंच पर अफरातफरी का माहौल बन गया। जिसके बाद राजद उम्मीदवार मीसा भारती ने राहुल गांधी का हाथ पकड़कर उन्हें संभाला।
अड़ानी पर पहला सवाल होगा
वहीं, इस जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी पर खूब बरसे राहुल गांधी कहा मोदी इस बार पीएम नहीं बनेंगे। राहुल गांधी ने मंच से पीएम मोदी के द्वारा एक टीवी इंटरव्यू का जिक्र करते हुए कहा कि मोदी जी ने कहा था कि बड़े-बड़े फैसले मैं नहीं लेता परमात्मा लेते हैं। ये ऐसा ED से बचने के लिए कहते हैं। अगर कांग्रेस की सरकार बनी तो पहले ED उनसे अडाणी पर सवाल करेगी। उनसे युवाओं के नौकरी को लेकर देशी के संविधान को लेकर सवाल किया जायेगा जो स्क्रिप्ट्स नहीं होगा।
संविधान का चुनाव है
राहुल गांधी ने आगे कहा कि आप लंबे-लंबे भाषण देना बंद कीजिए देश बांटने की कोशिश मत करिए। देश और बिहार के युवाओं को ये बताइए कि आपने देश के युवाओं को कितना रोजगार दिया कितनी नौकरियां दीं? 2 करोड़ रोजगार का वादा कहां गया। नरेंद्र मोदी कुछ भी कहे 4 जून के बाद इंडिया गठबंधन की सरकार बनाने जा रही है। यह संविधान का चुनाव है। बीजेपी वालों ने कहा है कि हम इस संविधान को फाड़ कर फेंक देंगे। तेजस्वी ने बिहार में अपलोगों को रोजगार दिया। पूरे हिंदुस्तान में 30 लाख रोजगार है, वो देने का काम करेंगे।