पटना : कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बिहार दौरे से पहले 17 नेताओं ने भाजपा का दामन थाम लिया है। कटिहार से छठी बार सांसद बने तारिक अनवर पर उनके ही क्षेत्र के नेताओं ने आरोप लगाते हुए उहोंने सवर्ण विरोधी मानसिकता वाला बताया है। इसी से नाराज स्वर्ण समाज के 17 प्रमुख नेताओं ने पटना में मंत्री नीरज कुमार बबलू की मौजूदगी में BJP की सदस्यता ले ली है।
कांग्रेस के मजदूर संगठन इंटक के अध्यक्ष विकास सिंह ने तारिक मोहम्मद खान के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा- “तारिक अनवर की कार्यशैली और बयानों में सवर्ण विरोधी मानसिकता दिख रही है। इसी से नाराज होकर स्वर्ण समाज के 17 प्रमुख नेताओं ने पटना में BJP का दमन थाम लिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि जहां, इज्जत नहीं वहां, रहना ठीक नहीं।
मालूम हो कि आगामी बिहार विधान सभा चुनाव को लेकर इसी महीने की 18 तारीख को कांग्रेस की अहम बैठक होने वाली है और उसमे राहुल गाँधी भी सिरकत करेंगे। वहीं, कटिहार में सवर्ण समुदाय की अच्छी-खासी आबादी, इसी कारन से कांग्रेस नेताओं की नाराजगी से विधानसभा चुनाव में बड़ी मुसीबत बन सकती है। और कटिहार में तारिक अनवर की मजबूत पकड़ को तगड़ा झटका लग सकता है।