पटना : केंद्र सरकार ने साफ़ शब्दों में कहा दिया है कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दे सकेंगे। इसके बाद से बिहार में सियासी पारा गर्म हो गया। बिहार में विपक्षी दल ने मौजूदा डबल इंजन सरकार पर बरा-बर तीखा हमला बोल रहे हैं। आरजेडी द्वारा यहां तक कह दिया गया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बीजेपी से गठबंधन तोड़ देना चाहिए। पूर्व मुख्यमंत्री और विरोधी दल की नेता राबड़ी देवी ने कल मीडिया से बात करते हुए कहा था कि नीतीश कुमार को इस्तीफा दे देना चाहिए। वहीँ आज उन्होंने मीडिया से स्पष्ट कह दिया है कि वह नीतीश कुमार का स्वागत नहीं करेंगे।
वो आएंगे तो अलग रहेंगे
दरअसल आज पूर्व मुख़्यमंत्री और विधान परिषद में विरोधी दल के नेता राबड़ी देवी ने बिहार को विशेष दर्जा नहीं दिए जाने पर मीडिया से बात करते हुए केंद्र सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने बिहार के लोगों को ठगने का काम किया है। नीतीश कुमार और उनके पार्टी के लोगों ने बिहार के लिए विशेष राज्य के दर्जा का मांग किया था लेकिन केंद्र सरकार ने नहीं दिया, इसलिए अब नीतीश कुमार को उधर से हट जाना चाहिए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अब हम उनका स्वागत नहीं करेंगे, वो आएंगे तो अलग रहेंगे।