पटना : बिहार विधासभा में बजट सत्र के दौरान मंगलवार को सीएम नीतीश और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बीच नोकझोंक में सीएम द्वारा तेजस्वी यादव को बच्चा कहने और लालू यादव को सीएम बनाने की बात को लेकर सियासत शुरू हो गई है। इसको लेकर बिहार विधानपरिषद में नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी ने सीएम नीतीश के साथ ही पीएम मोदी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने तंज करते हुए कहा कि सही बात है, नीतीश कुमार जब आए हैं, तब बिहार बनाया और मोदी जी आये तो देश बना।
दरअसल, विधान परिषद के विपक्षी सदस्यों ने पूर्व सीएम राबड़ी देवी की अगुवाई में जमकर प्रदर्शन करते हुए रसोइया और ममता दीदी के मानदेय को बढ़ाने की मांग को लेकर आवाज बुलंद किया। इसी दौरान मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए राबड़ी देवी ने कहा कि सरकार अगर ऐसा नहीं करेगी तो हम लोग प्रदर्शन करते रहेंगे। मीडिया के सवाल नीतीश कुमार कहते हैं कि लालू जी को हमने ही बनाया है पर तंज करते हुए राबड़ी देवी ने कहा कि नीतीश कुमार जब आए हैं, तब बिहार बना। और मोदी जब आए तो देश बना है।
बता दें कि मंगलवार को सीएम नीतीश ने बिहार विधासभा में बजट सत्र के दौरान तेजस्वी और तेजप्रताप की तरफ इशारा करते हुए कहा था कि इन बच्चों को क्या पता है, पहले का बिहार कैसा था। आगे उन्होंने कहा कि तुम्हारे पिता (लालू प्रसाद यादव) को मैंने ही मुख्यमंत्री बनाया था। तुम्हारी जाति के लोग भी पूछ रहे थे कि ऐसा क्यों किए, लेकिन मैंने फिर भी उन्हीं को बनाया। इसी सवाल पर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने तंज करते हुए सीएम नीतीश कुमार और पीएम नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला किया है।