मुंबई से बकरीद पर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाली एक काफी शर्मनाक करतूत सामने आई है। वहां न्यू मुंबई इलाके में स्थित एक मीट दुकान से कुर्बानी के लिए लाए गए बकरे के शरीर पर ‘राम’ नाम लिखने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस सिलसिले में तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उस मीट दुकान को सील कर दिया है।
मीट दुकान सील, तीन पर प्राथमिकी
‘राम’ नाम लिखे बकरे की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गई। पुलिस को कुछ स्थानीय लोगों ने भी इस मामले की जानकारी दी, जिसके बाद कार्रवाई शुरू की गई। यह भी कहा गया कि कुर्बानी के लिए लाए गए उस बकरे के शरीर पर राम का नाम लिखने के बाद उसे मारा पीटा भी गया। घटना न्यू मुंबई के सीबीडी बेलापुर इलाके की बताई जा रही है।