समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर सीमा स्थित पूसा स्टेशन के पास आज सोमवार को संपर्क क्रांति एक्सप्रेस हादसे का शिकार हो गई। दरभंगा से नयी दिल्ली जा रही 12565 अप संपर्क क्रांति एक्सप्रेस अचाने दो हिस्सों बंट गई। इससे यात्री बेहद घबरा गए और कोच में अफरातरफरी का माहौल बन गया। अचानक चलती ट्रेन के कुछ कोच पीछे रह गए और आधी ट्रेन आगे निकल गई। दुर्घटना के बाद इस रूट पर रेल परिचालन को कुछ देर के लिए रोका गया है ताकि कोई और हादसा न हो जाए।
रूट पर दूसरी ट्रेनों का परिचालन रोका गया
हादसे के बाद रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं जबकि ट्रेन को पूसा स्टेशन पर रोका गया है। घटनास्थल पर भारी संख्या में ग्रामीण जुट गए। रेलवे की तरफ से बताया गया कि इंजन और डिब्बों को जोड़ने वाला कपलिंग अचानक टूट गया जिससे यह हादसा हुआ। ट्रेन के चालक को पता ही नहीं चला कि कुछ कोच ट्रेन से अलग होकर पीछे छूट गए हैं। कुछ देर बाद इसका अहसास ड्राइवर को हुआ और उसने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका। इस दौरान किसी के हताहत होने या घायल होने की कोई सूचना नहीं है।