दूसरे चरण के चुनाव में बिहार की बहुचर्चित पूर्णिया लोकसभा सीट पर मतदान तो कल शुक्रवार 26 अप्रैल को होना है, लेकिन उससे एक दिन पहले आज 25 अप्रैल को ही राजद कैंडिडेट बीमा भारती भारी टेंशन में आ गईं हैं। पुलिस ने आज गुरुवार को उनके दोनों निजी सचिवों को 10 लाख रुपये कैश के साथ उठा लिया। बीमा भारती के दोनों पीए अरविंद जायसवाल और महावीर मंडल को कैश के साथ हिरासत में लिया गया है।
पुलिस कैश के स्रोत की कर रही जांच
जानकारी के अनुसार राजद प्रत्याशी बीमा भारती के दोनों पीए को पुलिस कैश समेत रुपौली थाना ले गई है। फिलहाल चुनाव आयोग को भी इस संबंध में जानकारी दे दी गई है और पुलिस बरामद रुपये के स्रोत की जांच कर रही है। पुलिस को शक है कि इस पैसे का इस्तेमाल चुनाव में किया जा सकता है।
26 अप्रैल को होना है मतदान
पूर्णिया में मतदाता 26 अप्रैल को कुल 2200 बूथों पर अपना मतदान करेंगे। निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव और तेजस्वी के टशन के बीच सीटींग जदयू प्रत्याशी संतोष कुशवाहा के कारण पूर्णिया हॉट सीट बना हुआ है। यहां त्रिकोणीय फाइट बना हुआ है जिसमें एनडीए से जदयू प्रत्याशी संतोष कुशवाहा चुनावी मैदान में हैं तो दूसरी तरफ महागठबंधन से राजद की प्रत्याशी बीमा भारती ताल ठोक रही हैं। वहीं, निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में उतरे पप्पू यादव ने चुनाव को त्रिकोणात्मक बना दिया है।