पूर्णिया में एक स्मैकियर ने नशे की तलब के चक्कर में एक डिलक्स बस को ही फूंक दिया। दरअसल स्मैकियर बस में अपनी नशे की तलब मिटाने के लिए हेरोइन का कश लगाने गया था। लेकिन एकांत के चक्कर में बस में उसकी तिली से आग लग गई और देखते ही देखते पूरी बस खाक हो गई। घटना पूर्णिया सहायक थाना क्षेत्र स्थित बस स्टैंड की है। यहां अचानक स्टैंड में खड़ी एक बस से धुआं निकलना शुरू हो गया। असपास के लोग जबतक कुछ समझ पाते, धुआं ने विकराल आग का रूप धारण कर लिया। देखते ही देखते पूरी बस जलकर राख हो गई।
जानकारी के अनुसार अगलगी के दौरान ही लोगों ने वहां से एक भागते हुए स्मैकियर को पकड़ लिया। इस अगलगी के पीछे उसी स्मैकियर का हाथ बताया जा रहा है। उधर बस में अगलगी की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई जिसके बाद दमकल टीम ने आग पर काबू पाया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस स्टैंड में सबकुछ सामान्य था। अचानक एक बस से धुआं और आग की लपटे निकलने लगी। लोगों को पहले लगा कि शॉर्ट सर्किट की वजह से यह आग लगी है। हालांकि उसी समय बस से एक युवक को उतारकर भागते देखा गया। जिसके बाद समझ में आ गया कि यह घटना स्मैकियर की करतूत से हुई है।
संभावना है कि नशेड़ी उक्त बस में बैठकर हेरोइन और स्मैक पी रहा था। उसी दौरान उसने तिली से आग जलाई होगी जिसकी वजह से बस में भी आग लग गई। आग की लपटे इतनी तेज थी कि वो बगल में खड़ी एक दूसरे बस में पहुंच गई। लेकिन लोगों की सूझबूझ से दूसरी बसों को बचा लिया गया। मौके से भागते हुए स्मैकियर को पकड़कर लोगों ने जमकर पीटा और फिर पुलिस के हवाले कर दिया गया। लोगों ने बताया कि बस स्टैंड में आए दिन स्मैकियर घूमते रहते हैं। वे एकांत के चक्कर में खाली बसों में घुसकर भी नशेबाजी करते हैं। इसी चक्कर में आज यह आग लगने की घटना हुई है। घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।